सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: प्रायोगिक बहुउद्देशीय विद्यालय क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान के प्राथमिक विभाग का 57 वा वार्षिकोत्सव गुरुवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व विधायक भगवानदास सबनानी ने दीप प्रज्जवलित कर मां सरस्वती का पूजन कर किया।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका इशवंत कौर ने मुख्य अतिथि श्री सबनानी का पौधा देकर स्वागत किया। इस अवसर पर सबनानी ने कहा कि शिक्षा और संस्कार के द्वारा व्यक्ति अपने व्यक्तित्व का निर्माण करता है, आज की भागती-दौड़ती जिंदगी में भी ईश्वर से जुड़कर ही हम शांत रहकर सफलता प्राप्त कर सकते हैं, मैं प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी छात्रों का शुभकामनाएं देता हूं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।
कार्यक्रम में हिंदी नाटक अंग्रेजी नृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को वार्षिक विभिन्न प्रतियोगिताओं में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मुख्य अतिथि सबनानी ने पुरस्कृत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान के प्राचार्य प्रोफेसर जयदीप मंडल द्वारा की गई। विधालय समन्वयक प्रकाश श्रीवास्तव ने उपरोक्त विवरण प्रस्तुत किया।
#शांति #लक्ष्य #भगवानदाससबनानी #जीवनकेमंत्र