सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की आवश्यक बैठक का आयोजन दद्दू के मंदिर, भारत माता चौराहे पर किया गया। इस महत्वपूर्ण बैठक को प्रदेश महामंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक भगवानदास सबनानी ने संबोधित किया।
बैठक में विधायक सबनानी ने कार्यकर्ताओं को संगठन के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी और उनकी सफल रूपरेखा पर विचार साझा किया। उन्होंने कहा कि भाजपा परिवार का प्रत्येक कार्यकर्ता संगठन के लिए समर्पित भाव से कार्य करता है और हर जिम्मेदारी को गंभीरता से निभाता है।
उन्होंने बताया कि 21 से 31 मई तक पुण्यश्लोक लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की जन्मशताब्दी वर्ष के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा जून माह में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस तथा मेधावी छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह जैसे महत्वपूर्ण आयोजन भी प्रस्तावित हैं। इन सभी कार्यक्रमों के लिए कार्यकर्ताओं की छोटी-छोटी टोलियां बनाकर उन्हें जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
विधायक ने कार्यकर्ताओं द्वारा ‘मन की बात’ कार्यक्रम को प्रत्येक बूथ पर सुनने की पहल की सराहना करते हुए सभी को बधाई दी।
बैठक में भाजपा कार्यालय प्रभारी राजू अनेजा, जोन अध्यक्ष आरती राजू अनेजा, ब्रजुला सचान, गिरजा राजेश खटीक, राजमणि उइके, लीलेंद्र मारण, महेश जोशी, प्रियेश उपाध्याय, हेमंत बडगैया, पारस नरवरिया, सोनू पालीवाल, मुकेश देहाडे सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।