सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल:सोशल मीडिया पर लुभावने ऑफर के नाम पर ठगी के मामलों में इजाफा हुआ है। पिछले 7 महीनों में क्राइम ब्रांच को 350 शिकायतें मिली हैं, जिनमें ठगों ने 3.53 करोड़ रुपए की ठगी की है। इनमें से 1.50 करोड़ रुपए रिफंड किए जा चुके हैं, जबकि शेष राशि को फ्रीज कर दिया गया है। ठग सोशल मीडिया पर घर बैठे पार्ट टाइम जॉब, टास्क और शेयर ट्रेडिंग के ऑफर देकर लोगों को ठगते हैं। पीड़ितों में अधिकतर सॉफ्टवेयर इंजीनियर, आईटी प्रोफेशनल और छात्र शामिल हैं। प्रमुख मामलों में सॉफ्टवेयर इंजीनियर श्रुति से 6.67 लाख रुपए और अविनाश से 52 लाख रुपए की ठगी शामिल है।