सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद पर अरेस्ट वारंट जारी होने की खबरें सुर्खियों में हैं। लेकिन अब खुद सोनू सूद ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और सोशल मीडिया पर बयान जारी किया है।
उन्होंने कहा, “यह खबरें सनसनीखेज हैं। माननीय न्यायालय ने हमें तीसरे पक्ष के मामले में एक गवाह के रूप में बुलाया है, जिससे हमारा कोई लेना-देना नहीं है।”

सोनू सूद ने बताया कि उनके वकीलों ने समन का जवाब दिया है और वे 10 फरवरी को कोर्ट में पेश होकर अपना बयान दर्ज करवाएंगे।

सोनू सूद ने यह भी साफ किया कि न तो वह इस कंपनी के ब्रांड एंबेसेडर हैं और न ही किसी अन्य रूप में जुड़े हैं।
मामला मल्टी लेवल मार्केटिंग से जुड़ा है, जिसमें लुधियाना के वकील राजेश खन्ना ने जुलाई 2023 में मोहित शुक्ला नाम के एक कारोबारी पर ठगी का आरोप लगाया था। रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि सोनू सूद आरोपी की कंपनी से जुड़े थे, इसलिए उन्हें गवाही के लिए बुलाया गया था।
अब सोनू सूद ने खुद सामने आकर इन आरोपों को गलत बताया है।
तो दोस्तों आपका क्या कहना है इस पर?
👇 कमेंट करें और अपनी राय दें!
📢 वीडियो को लाइक करें, शेयर करें और ITDC News को सब्सक्राइब करें! 🎥✅

#सोनूसूद #गिरफ्तारीवारंट #धोखाधड़ीमामला #बॉलीवुड #सेलिब्रिटीखबरें #न्यायालय #सोशलमीडिया #ITDCNews #बॉलीवुडन्यूज #कानूनीमामला