सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: सिटी बसों में सफर कर रहीं छात्राओं की शिकायत के बाद महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने तुरंत कार्रवाई करते हुए संबंधित ड्राइवर और कंडक्टर को हटाने के निर्देश दिए हैं। शिकायत में छात्राओं ने आरोप लगाया था कि बस ड्राइवर और कंडक्टर का बर्ताव ठीक नहीं है, और कई बार बस स्टॉप पर बसें नहीं रोकी जातीं। इस घटना के बाद महापौर ने महिला सुरक्षा के प्रति सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
शिकायत मिलने के बाद महापौर ने एआईसीटीएसएल से बस ऑपरेटर और कर्मचारियों को तलब किया। जब सीसीटीवी फुटेज दिखाने के लिए कहा गया, तो यह पाया गया कि कैमरे बंद थे, जिस पर महापौर ने नाराजगी जताई। महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए महापौर ने तुरंत कार्रवाई की और संबंधित बस स्टाफ को हटाने का आदेश दिया।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि शहर की सिटी बसों में एआई की सहायता से निगरानी की जा रही है, ताकि बसों में सफर कर रही महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।