सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : प्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और अभा कांग्रेस सचिव रणविजय सिंह अपने निर्धारित प्रवास के तहत आज सिंगरौली पहुंचे जहां सिंगरौली जिले में कंपनियों द्वारा भूस्वामियों, विस्थापितों एवं युवा बेरोजगारों के साथ किये जा रहे अन्याय के विरूद्व जनआक्रोश आंदोलन में शामिल हुये। तत्पश्चात उन्होंने सिंगरौली, देवसर, धौहनी के विधानसभावार कांग्रेस कार्यकर्ताओं से व्यक्तिगत चर्चा की। इस मौके पर अजयसिंह राहुल भैया, कमलेश्वर पटेल सहित अन्य नेतागण भी मौजूद थे।
निदेशक पटवारी ने कहा कि राहुल गांधी गरीब-किसानों का साथ देने की बात करते हैं, जी किसानों के हितों की लड़ाई के लिए भूमि कानून लेकर आये थे, जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों की जमीनों पर उनका हक होगा, किंतु मप्र सरकार लैंड पूलिंग एक्ट लेकर आयी, जिससे किसानों, आदिवासियों की जमीन बिना मुआवजा दिये उनसे छीनी जा रही है। सिंगरौली में कहा कि यदि 500 एकड़ जमीन किसानों की छीनी गई तो नुकसान आपका ही हुआ, आपकी जमीन तो गई, आपके बेटे-बेटियों को रोजगार भी नहीं मिला। आपको, हम सभी को एकजुट होकर मिलकर बदलाव लाना होगा। लैंड पूलिंग एक्ट के तहत किसानों, गरीबों की जमीन छीनना अपराध है, आप इस एक्ट के जरिये उनकी हत्या करने पर आमादा हैं। उन्होंने कहा कि जहां-जहां किसानों की जमीन छिनेगी वहां कांग्रेस कार्यकर्ता संघर्ष कर अपना खून बहायेगा और किसानों को न्याय दिलायेगा।
उन्होंने कहा कि किसानों की जमीन छीनकर उद्योगपतियों को दी जा रही है, विस्थापितों की मांग पर सरकार संज्ञान ले, किसानों को उनकी जमीन वापिस करे, हम विपक्ष की भूमिका में है और हमारा दायित्व है हम किसानों, गरीबों, महिलाओं, युवाओं के हक और अधिकार की लड़ाई लडेंगे। उन्होंने कहा कि हर साल 7 हजार से ज्यादा महिलाओं के साथ बलात्कार की घटनाएं हो रही है, हर बीस मिनिट में एक घटना हो रही है। दो लाख बहने प्रदेश से गायब है, सरकार मौन बैठी है। उन्होंने कहा कि किसानों से वादा किया था, 3100, 2700 और 6000 रूपये धान, गेहूं और सोयाबीन के देंगे, महिलाओं को 3000 देंगे, 450 का सिलेण्डर देंगे, क्या एक भी वादा सरकार ने पूरा किया। युवाओं को हर साल एक लाख, ढाई लाख नौकरी देने का दावा किया जाता है क्या किसी को नौकरी मिली? जनता आवेदन लेकर जाती है तो उसे भिखारी कहा जाता है, यह कैसी सरकार है कि जब चुनाव होता है तो वोट के लिए जनता भगवान बन जाती है और जब सत्ता मिल जाती है तो भिखारी बताने लगते हैं।
निदेशक पटवारी ने कहा कि मोदी ने नारा दिया था सबका साथ सबका विकास, पिछले 10 में अड़ानी की संपत्ति 44 हजार करोड़ से बढ़कर आज 9 लाख हजार करोड़ हो गयी है, दुनिया के अमीर में दूसरे पर पहुंच गये। अड़ानी, रोशनी राडार, दिलीप संघवी, पूनावाला की एक लाख, दो लाख चार-चार लाख गुना संपत्ति बड़ गई है। मोदी ने केवल उद्योगपतियों, पूंजीपतियों का साथ दिया, 31 हजार करोड़ की घोषणा सरकार ने की, उस घोषणा का क्या हुआ।
निदेशक पटवारी ने कहा कि सिंगरौली में खनिज की रायल्टी सबसे ज्यादा हैं, वह फंड कहां जाता है, क्या कारण है 12 साल से यहां सड़कें नहीं बनी, सबसे ज्यादा गरीबी है, स्वास्थ्य सेवाएं ठप्प हैं, शिक्षा की व्यवस्था नहीं, इन सबके खिलाफ मीडिया क्यों नहीं लिखती। सांसद को कलेक्टर ने 80 करोड़ कैसे और किस काम के लिए दिये, इसका कोई हिसाब नहीं हैं। नगर-निगम में भारी भ्रष्टाचार हुआ है। उन्होंने कहा कि हम जनता के नौकर है जो बिना वेतन के जनता की सेवा करते हैं, लेकिन कलेक्टर, एसपी वेतन लेते है, उनको हमारी बात सुनना पड़ेगी।
सिंगरौली में कांग्रेस नेताओं ने कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया। ज्ञापन नहीं लेने पर सड़क पर ज्ञापन रखा गया। निदेशक पटवारी ने कहा कि यह सरकार और प्रशासन की हटधर्मिता हैं। कलेक्टर अडानी की कंपनी का नौकर की तरह काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई गरीबों की है, जिनकी जमीने छीनी गई उनकी हैं। भाजपा की हटधर्मिता के खिलाफ लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात रखी लेकिन कलेक्टर में हमारी बात नहीं सुनी। समस्याओं के निराकरण के लिए प्रशासन नहीं जागा और जब तक न्याय नहीं मिल जाता कांग्रेस पार्टी रोज पैदल यात्रा निकालेगी और एक महीने बाद विधायक दल के साथ फिर से बड़ा आंदोलन करेगी।
कार्यक्रम में चुरहट एवं सिंगरौली के में वरिष्ठ नेतागण, जिला अध्यक्षगण, ब्लाक अध्यक्षगण, मण्डलम सेक्टर अध्यक्ष, प्रभारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे।
#सिंगरौली, #खनिजरॉयल्टी, #जीतूपटवारी, #प्रश्न, #विकास, #भोपाल