सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: “स्वच्छता ही सेवा 2024” अभियान के तहत नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी रविकांत औदिच्य के नेतृत्व में ज़ोन क्रमांक 01,02,03,04,05 एवं 20 द्वारा संयुक्त रूप से टीम बनाकर रॉयल मार्केट, जुमेराती, मंगलवारा क्षेत्र में प्रतिबंधित सिंगल यूज़ प्लास्टिक के विरुद्ध अभियान चलाया गया जिसमें लगभग 151 प्रकरण बनाकर 69 हजार 200 रुपए राशि स्पॉट फाईन के रूप में कार्यवाही कर वसूल किए।
इसी प्रकार नगर निगम, भोपाल द्वारा वार्ड क्रमांक- 29 जोन नम्बर – 08 में पॉलिथीन जप्त कर 27 प्रकरण बनाकर 4400 रूपए की राशि वसूल की गई और करीब 1 किलो 600 ग्राम प्लास्टिक जप्त कर पॉलिथिन सिंगल यूज प्लास्टिक को आरडीएफ रिफ्यूज डेरिव्ड फ्यूल के रूप में सीमेंट एजेंसी को भेजा गया। जिससे पॉलिथिन का दोबारा उपयोग नहीं किया जा सकता है।