सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: संत हिरदाराम नगर भोपाल में विगत दिनों भगवान झूलेलाल मंदिर का लोकार्पण वेदांत संत एवं विचारक लाल साईं महाराज ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि एक दूसरे के प्रति प्रेम, सदभावना के साथ रहकर तथा त्याग की भावना को अंगीकृत कर हम खुद भी सुखी रह सकते हैं। और दूसरों को भी सुख पहुंचाने की क्षमता ग्रहण कर सकते हैं। उन्होंने भगवान झूलेलाल के चरित्र पर भी प्रकाश डाला, जिन्होंने सद्भावना व एकता का संदेश दिया।

इस मौके पर मंदिर निर्माण में सहयोग देने वालों के अलावा सिंधी सेन्ट्रल पंचायत अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश ईसरानी, महासचिव सुरेश जसवानी, पूज्य सिंधी पंचायत अध्यक्ष साबूमल रीझवानी, कपड़ा एसोसिएशन के अध्यक्ष कन्हैयालाल ईसरानी, सिंधी समाज सेवा ट्रस्ट के महासचिव रामचंद सभनानी सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे।उल्लेखनीय है कि समाज सेवियों ने ही वार्ड 4 में झूलेलाल मंदिर परिसर स्थित कोड़ोमल मूलचंदानी सभागार का 16 लाख से कायाकल्प करवाया है, लेकिन भोपाल इंदौर राजमार्ग स्थित पुराने नेहरू पार्क स्थल पर लगभग डेढ़ दशक पूर्व टिन की चादरों में स्थापित भगवान झूलेलाल मंदिर को अब न केवल पक्की छत मिल गई है बल्कि आलीशान सत्संग हाल की सौगात भी हासिल हुई है।

कार्याकल्प पर खर्च हुए 36 लाख

इस मंदिर का संचालन भगवान झूलेलाल कल्याण मंडल सेवा समिति द्वारा किया जाता है लगभग आठ से दस माह पूर्व जब इस मंदिर की टिन की छत पर वेदांत संत एवं विचारक लाल साईं महाराज की नजर गई तब उन्होंने इसे पक्का किए जाने की इच्छा जाहिर की जिसके तत्काल बाद ही राजधानी का सतीश भावनानी परिवार आगे आया और लगभग ढाई लाख रूपए का योगदान दिया इसके बाद तो मदद करने वालों की लाइन सी लग गई। झूलेलाल कल्याण मडल सेवा समिति के अध्यक्ष राजकुमार वधवानी, सेवाधारी रामकुमार पारदासानी, समाज सेवी मोहन लालवानी, रमेश रायचंदानी के अलावा कमलेश तोलानी ने भी हाथ आगे बढ़ाया और आठ माह के भीतर आलीशान झूलेलाल मंदिर खड़ा हो गया।