सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : उच्च शिक्षा मंत्री इन्दर सिंह परमार ने जवाहरलाल नेहरू स्मृति शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, शुजालपुर में विधानसभा शुजालपुर के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक कर संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
मंत्री परमार ने कहा कि उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष विभाग अपने-अपने विभागों को प्लास्टिक मुक्त बनाएं। साथ ही, प्रशासन जनसहयोग से बड़े गाँवों को प्लास्टिक मुक्त करने हेतु अभियान चलाए।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में खराब पड़े मोटर पम्पों एवं जल संयंत्रों को तत्काल सुधारकर चालू किया जाए। मंत्री परमार ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की स्वयं जाकर जाँच करने के निर्देश दिए।
#शुजालपुर, #विकासकार्य, #मंत्री_परमार, #उच्च_शिक्षा, #प्लास्टिक_मुक्त, #जल_संयंत्र, #ग्रामीण_विकास, #नवीन_निर्देश, #समीक्षा_बैठक, #जनसहयोग