सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम की घोषणा कर दी है। सबसे खास बात यह रही कि युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया है। उनके साथ ऋषभ पंत को उप-कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इंग्लैंड दौरे पर भारत को 20 जून से शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।

मुंबई में शनिवार को हुई बैठक में BCCI ने 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया। विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास के बाद साई सुदर्शन और करुण नायर को टीम में शामिल किया गया है। करुण नायर ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। वहीं, सुदर्शन IPL-18 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं।

गेंदबाजी विभाग में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप और अर्शदीप सिंह को जगह मिली है। स्पिन डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर पर होगी। शार्दुल ठाकुर की भी टीम में वापसी हुई है।

विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल को सौंपी गई है। वहीं, नीतीश कुमार रेड्डी जैसे युवा खिलाड़ी को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के चलते मौका मिला है।

इसी के साथ BCCI ने इंडिया-ए टीम की भी घोषणा की है, जिसमें अभिमन्यु ईश्वरन कप्तान और ध्रुव जुरेल उप-कप्तान होंगे।

#शुभमन_गिल #भारतीय_क्रिकेट #टेस्ट_कप्तान #बीसीसीआई #क्रिकेट_समाचार #शुभमन_गिल_कप्तान #भारतीय_टीम