सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल / नई दिल्ली : केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ब्रिक्स देशों के कृषि मंत्रियों के साथ बैठक में भाग लेने के लिए ब्राजील के दौरे पर हैं। आज उन्होंने साओ पाउलो में ब्राजील के कृषि व्यापार समुदाय के सदस्यों के साथ खाद्य प्रसंस्करण और बायो फ्यूल आदि विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
शिवराज सिंह चौहान ने एक्स पर जानकारी दी कि ब्राजील में ब्रिक्स कृषि मंत्रियों की बैठक में भाग लेने पहुंचा हूं। इस दौरान आज साओ पाउलो में ब्राजील के कृषि व्यापार समुदाय के सदस्यों से संवाद हुआ। इस दौरान कृषि व्यापार, खाद्य प्रसंस्करण, बायोफ्यूल, बायोएनर्जी, तकनीकी नवाचार व आपूर्ति श्रृंखला के एकीकरण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर सार्थक चर्चा हुई है।
केंद्रीय मंत्री ने विश्वास जताया कि दोनों देशों के परस्पर सहयोग और संयुक्त प्रयासों से न केवल हमारे किसान सशक्त तथा समृद्ध होंगे, बल्कि वैश्विक खाद्य सुरक्षा को भी नई दिशा मिलेगी।
#शिवराजसिंहचौहान #ब्राजील #कृषिव्यापार #बायोफ्यूल #खाद्यप्रसंस्करण #BRICS2025 #साओपाउलो