सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को सिटी मॉन्टेसरी स्कूल (CMS) में आयोजित ‘शिक्षक धन्यवाद समारोह’ में कहा कि “शिक्षा केवल अच्छे अंकों तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि उसे नैतिक मूल्यों, संस्कारों और राष्ट्र प्रथम की भावना से जोड़ना चाहिए।” उन्होंने कहा कि शिक्षा का असली उद्देश्य जीवन निर्माण है—एक ऐसा जीवन जो समाज के लिए प्रेरणा और देश के लिए उपयोगी हो।
सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत’ के संकल्प का उल्लेख करते हुए कहा कि इस लक्ष्य को प्राप्त करने में शिक्षकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। “शिक्षक ऐसी पीढ़ी को गढ़ रहे हैं जो न केवल अकादमिक रूप से श्रेष्ठ, बल्कि नैतिक रूप से भी सशक्त होगी,” उन्होंने कहा।
समारोह में मुख्यमंत्री ने आईसीएससीई बोर्ड की 10वीं और 12वीं के टॉपर्स, जेईई मेन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों और शिक्षकों को सम्मानित किया। उन्होंने सीएमएस के संस्थापकों डॉ. जगदीश गांधी और डॉ. भारती गांधी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि सीमित संसाधनों में उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति की नींव रखी।
मुख्यमंत्री ने छात्रों की सांस्कृतिक प्रस्तुति ‘आदि योगी’ की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चों को हमारी पौराणिक परंपराओं और मूल्यों से जोड़ते हैं। उन्होंने कहा, “हमारे वैदिक उद्घोष में राष्ट्रप्रेम और मातृभूमि के प्रति श्रद्धा की भावना है, जिसे आज ‘नेशन फर्स्ट’ के रूप में दोहराया जा रहा है।”
कार्यक्रम में डॉ. भारती गांधी, प्रो. गीता गांधी, डॉ. रोजर किंगडम, पूर्व डीजीपी विक्रम सिंह और महापौर सुषमा खर्कवाल सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।
#शिक्षा #राष्ट्रनिर्माण #सीएमयोगी #संस्कार #शिक्षकसम्मान #सीएमएस #नेशनफर्स्ट #नैतिकमूल्य #योगीआदित्यनाथ #लखनऊ