सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: द्वारकापुरी इलाके में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां एक युवक की एसिड पीने से मौत हो गई। युवक सुभाष, पिता सुनील निवासी ऋषि विहार कॉलोनी, शराब के नशे में घर आया था और गलती से बाथरूम में रखी एसिड की बोतल को शराब समझकर पी गया।
परिजनों के अनुसार, सुभाष अक्सर नशे में घर आता था। शुक्रवार की रात भी वह शराब पीकर आया और बाथरूम में रखी एसिड की बोतल को शराब की बोतल समझकर गटक गया। उसकी तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे तुरंत अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सुभाष की शादी डेढ़ साल पहले हुई थी और वह फूड प्रोडक्ट की मार्केटिंग का काम करता था। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है और जांच जारी है।