सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : शहीद भवन में चल रहे दो दिवसीय 10वें “नृत्यांगन राष्ट्रीय नृत्य महोत्सव” के पहले दिन कला और भक्ति का अनुपम संगम देखने को मिला। प्रतिभालय आर्ट्स अकादमी की ओर से वरिष्ठ भरतनाट्यम नृत्यांगना एवं गुरु निदेशक मंजू मणि हतवलने के निर्देशन में प्रस्तुत “नृत्य संकीर्तनम्” ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
यह विशेष प्रस्तुति दक्षिण भारत की भजन परंपरा पर आधारित थी, जिसमें संस्कृत, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड और मराठी भाषाओं के भजनों को भरतनाट्यम की शुद्ध शैली में प्रस्तुत किया गया। नृत्य संकीर्तनम् के माध्यम से दर्शकों को एक आध्यात्मिक यात्रा पर ले जाया गया – महा गणपति, भो शंभो, संध्या वंदनम्, निदेशक चक्र राज, अभंग, नाग नृत्यम, जो अच्युतानंद और हरिवर आसनम् जैसे विविध भावों से ओतप्रोत प्रस्तुतियों ने मंच को जीवंत कर दिया।
निदेशक मंजू मणि हतवलने की संकल्पना, निर्देशन और नृत्य निर्देशन में सहनिर्देशक विशाल हतवलने एवं वेशभूषा संयोजक जया मणि ने भी कार्यक्रम को परिपूर्ण रूप दिया। सहायक कोरियोग्राफर तनिष्का हतवलने व अनिष्का कैथवास की भागीदारी भी उल्लेखनीय रही।

नृत्य और संकीर्तन के इस समन्वय ने न केवल धार्मिक चेतना को जाग्रत किया, बल्कि भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों की गहराई को भी मंच पर साकार किया। नृत्य संकीर्तनम् केवल एक प्रस्तुति नहीं, अपितु एक अनुभव था – भक्ति, कला और परंपरा का सजीव संगम।

#नृत्य_संकीर्तनम् #शहीद_भवन #भरतनाट्यम #डॉ_मंजू_मणि #राष्ट्रीय_नृत्य_महोत्सव #भारतीय_सांस्कृतिक_परंपरा #भक्ति_संगीत