सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : “नमस्कार दोस्तों! शाहरुख खान और कार्तिक आर्यन ने हाल ही में IIFA 2025 के प्री-इवेंट में साथ में मंच साझा किया। इस दौरान शाहरुख ने कार्तिक को होस्टिंग टिप्स दीं और राजस्थानी में मेजबानी करने का खास अंदाज सिखाया। आइए, जानते हैं इस दिलचस्प बातचीत की पूरी कहानी! 🎥”
“IIFA 2025 के प्री-इवेंट में शाहरुख खान और कार्तिक आर्यन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें शाहरुख ने कार्तिक को सिखाया कि राजस्थान के जयपुर में IIFA की मेजबानी कैसे करनी है।
शाहरुख ने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘जब आप जयपुर में मेजबानी शुरू करें, तो कहें – पधारा म्हारे IIFA!’ इसके बाद दोनों ने राजस्थानी अंदाज में दर्शकों का अभिवादन ‘खम्मा घणी’ कहकर किया।
कार्तिक इस साल IIFA के 25वें संस्करण की मेजबानी करेंगे, जो 8 और 9 मार्च को जयपुर में होगी। इस इवेंट में नोरा फतेही भी मौजूद रहीं, और कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।”
“तो दोस्तों, शाहरुख और कार्तिक की यह केमिस्ट्री आपको कैसी लगी? क्या कार्तिक IIFA में राजस्थानी अंदाज से दर्शकों को इंप्रेस कर पाएंगे? अपनी राय कमेंट्स में जरूर बताएं।
वीडियो पसंद आया हो तो लाइक करें, शेयर करें, और चैनल को सब्सक्राइब करें। धन्यवाद!”
#शाहरुखखान #कार्तिकआर्यन #IIFA2025 #होस्टिंगटिप्स #बॉलीवुडइवेंट