सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल  : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को राज्य के आउटसोर्सिंग कार्मिकों के हितों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु एक ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए “उत्तर प्रदेश आउटसोर्स सेवा निगम” (UPCOS) के गठन का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने एक उच्चस्तरीय बैठक में कहा कि आउटसोर्सिंग कर्मियों को समय पर वेतन, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ, पारदर्शी चयन प्रक्रिया और उत्पीड़न से मुक्ति दिलाना आवश्यक है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान व्यवस्था में आउटसोर्सिंग कर्मियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है, जिसमें वेतन कटौती, ईपीएफ/ईएसआई की सुविधा का अभाव, और समय पर भुगतान न होना शामिल है। नई व्यवस्था के तहत हर माह की 5 तारीख तक पारिश्रमिक भुगतान, सामाजिक सुरक्षा निधियों का समय पर जमा और सेवा समाप्ति से पहले विभागीय संस्तुति अनिवार्य होगी।

निगम एक सुगठित ढांचे के रूप में कार्य करेगा, जिसमें बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स, सलाहकार समिति और राज्य व जिला स्तरीय कमेटियों की स्थापना की जाएगी। जेम पोर्टल के माध्यम से तीन वर्षों के लिए आउटसोर्सिंग एजेंसियों का चयन किया जाएगा, परंतु वर्तमान कार्यरत कर्मियों की सेवाएं यथावत रहेंगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह निगम पारदर्शिता के साथ आउटसोर्सिंग प्रक्रिया को सशक्त बनाएगा और लाखों कर्मियों को स्थायित्व और सामाजिक सम्मान देगा। प्रस्ताव तैयार कर शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

#योगीआदित्यनाथ #आउटसोर्सिंगसेवानिगम #उत्तरप्रदेशसरकार #श्रमअधिकार #सेवासुरक्षा #यूपीखबरें #सरकारीनिर्णय #मुख्यमंत्रीयोगी