सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भोपाल के सेन महाराज चौक पर सेन समाज संयुक्त कल्याण संगठन ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद सेन महाराज चौक से भारत माता चौराहे तक तिरंगा यात्रा निकाली। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष हीरालाल श्रीवास ने राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में गोल्ड जीतने पर शैलेंद्र सेन को सम्मानित भी किया।
15 दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में हीरालाल श्रीवास ने सबसे पहले ध्वजारोहण किया, इसके बाद राष्ट्रगान गाया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में सेन समाज बंधु एवं संगठन पदाधिकारी- समाजसेवी,गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। जिनमें प्रमुख रूप से वरिष्ठ सलाहकार शंकर लाल सराठे, प्रदेश महासचिव गोपाल सराठे, महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष मंजू सराठे, प्रदेश कोषाध्यक्ष चंद्रभान सेन, प्रदेश संगठन मंत्री संतोष सेन एवं शरद सराठे, प्रदेश सांस्कृतिक सचिव रामेश्वर दयाल सेन, दिनेश सेन, जगदीश सेन, राजकुमार श्रीवास, भैयालाल नापित के अलावा भोपाल जिला अध्यक्ष शैलेश सेन, जिला महामंत्री दीपक सराठे, भोपाल संभाग अध्यक्ष मुकेश सेन, श्रृंगार दर्शन संयोजक एवं जिला सांस्कृतिक सचिव मन्नू लाल श्रीवास” मन्नू भैया” जिला प्रवक्ता एवं उपाध्यक्ष प्रकाश सराठे, नगर अध्यक्ष ज्ञान श्रीवास, नगर महामंत्री शिवकुमार सेन भानपुर, जिला संगठन मंत्री दिलीप आसोलकर, गांधीनगर शाखा अध्यक्ष परसराम सेन,वरिष्ठ समाजसेवी मोहन मालवीय, शेरसिंह चौहान “शेरू भैया”, संतोष सेन, वार्ड 72 के अध्यक्ष ईश्वरदास सेन, गिरधारीलाल सराठे, गजानंद सेन, कमलेश सेन, बलवीर सेन, पवार साहब, किशोर कुमार, रामसिंह श्रीवास, महेंद्र सेन उपस्थित रहे।