सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) द्वारा आयोजित SEIL यात्रा (Student Experience in Inter-State Living) के तहत पूर्वोत्तर भारत से आए प्रतिनिधियों ने मध्य प्रदेश का दौरा किया। इस यात्रा के अंतर्गत प्रतिनिधियों को मध्य प्रदेश विधानसभा, मुख्यमंत्री निवास, मध्य प्रदेश शूटिंग अकैडमी तथा भोपाल के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों का भ्रमण कराया गया।


इस अवसर पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रतिनिधियों से मुलाकात की और अपने पुराने SEIL यात्रा के अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश न केवल भौगोलिक दृष्टि से, बल्कि सांस्कृतिक रूप से भी देश की एकता और अखंडता का प्रतीक है। मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति की विविधता को अपनाने और राष्ट्र की एकता को मजबूत करने का संदेश दिया।
विधानसभा में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने छात्रों से संवाद किया और SEIL यात्रा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह कार्यक्रम “एक देश, एक संस्कृति” की भावना को सशक्त करने का महत्वपूर्ण प्रयास है।
भव्य नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया जिसमें उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल शामिल हुए
SEIL यात्रा के अंतर्गत एक भव्य नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया , जिसमें शहर के गणमान्य नागरिक, शिक्षाविद एवं विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता शामिल हुए ।

SEIL यात्रा का उद्देश्य
ABVP द्वारा संचालित यह यात्रा “एक राष्ट्र,एक जन एवं एक संस्कृति” की भावना को सशक्त करते हुए युवाओं को भारत की सांस्कृतिक विविधता से परिचित कराने और राष्ट्र की एकता को मजबूत करने का कार्य कर रही है। पूर्वोत्तर राज्यों से आए प्रतिभागी 5 फरवरी 2025 तक मध्य प्रदेश प्रवास करेंगे और इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक गतिविधियों में भाग लेंगे।

#SEIL #मुख्यमंत्रिमोहनयादव #संस्थान #राजनीति