सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारतीय कला, साहित्य और संस्कृति के साथ–साथ हिंदी भाषा को संपूर्ण विश्व में लोकप्रियता बनाने की पहल के तहत विश्वरंग अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलिंपियाड 2025 का आयोजन 50 से अधिक देशों में विश्व रंग फाउंडेशन, रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय, भोपाल (भारत) के संयुक्त तत्वावधान में तथा टैगोर अंतरराष्ट्रीय हिंदी केंद्र सहित विश्व की एक हजार संस्थाओं के सहयोग से ’14 सितंबर हिंदी दिवस से 30 सितंबर 2025 विश्व अनुवाद दिवस’ तक आयोजित किया जा रहा है।
इसी कड़ी में विश्वरंग अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलिंपियाड 2025 के पोस्टर का अनावरण स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एलएचओ भोपाल के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा किया गया है। इस अवसर पर उपस्थित विशिष्ट व्यक्तित्वो में एसबीआई चीफ जनरल मैनेजर श्री चंदर शेखर शर्मा, जनरल मैनेजर नेटवर्क -2 श्री अजितव पाराशर, जनरल मैनेजर नेटवर्क-1 श्री कुंदन ज्योति, डिप्टी जनरल मैनेजर- फाइनेंस एंड ऑपरेशन्स श्री ललित मथंकर, असि. जनरल मैनेजर श्री मनोज शर्मा, आईसेक्ट समूह की ओर से डायरेक्टर – एफआई एवं सर्विसेज श्री अनुराग गुप्ता, एफआई के नेशनल हैड श्री सिद्धार्थ डोंगरे प्रमुख रूप से शामिल रहे।
इस संबंध में बात करते हुए विश्वरंग के निदेशक संतोष चौबे ने कहा कि भारतीय कला, साहित्य और संस्कृति के साथ-साथ हिंदी भाषा ने संपूर्ण विश्व में लोकप्रियता के नए आयाम गढ़े हैं। विदेशों में भारतीय कला, साहित्य, संस्कृति और ऐतिहासिक विरासत को जानने तथा इसके लिए हिंदी भाषा सीखने वालों की संख्या काफी बढ़ी है। यह बहुत सुखद है कि हिंदी वैश्विक स्तर पर रोजगारमूलक भाषा के रूप में भी स्थापित हो रही है। वैश्विक स्तर पर साहित्य, कला और संस्कृति के लिए समर्पित “विश्वरंग” महोत्सव ने अपने छह संस्करणों में हिंदी और भारतीय भाषाओं के संरक्षण और संवर्धन की दिशा में वैश्विक नई जमीन तैयार की है। इसी दिशा में एक कदम आगे बढ़ने हुए अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड की पहल की गई है।

#SBI #एलएचओभोपाल #विश्वरंग #हिंदीओलिंपियाड #HindiOlympiad #PosterUnveiling