सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : सरोजिनी नायडू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर (स्वशासी) महाविद्यालय शिवाजी नगर भोपाल में ‘वार्षिकोत्सव नूतन भव्या” 2025 का शुभारंभ किया गया। स्वस्ति वाचन एवं सरस्वती श्लोक से पारंपरिक उ‌द्घाटन प्राचार्य दीप्ति श्रीवास्तव द्वारा किया गया। भव्या 2025 में होने वाली समस्त प्रतियोगिताओं का एक वीडियों बनाकर डिजिटल उद्घाटन किया गया।


छात्र संघ प्रभारी नीना श्रीवास्तव ने बताया कि भारत की संस्कृति और पंरपरा से “अतिथि देवो भवः” की अवधारणा को अपनाते हुये सर्वप्रथम द्वार सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया हैं। इसके बाद मेंहदी प्रतियोगिता दो कैटेगरी पारंपरिक एवं एक्सपेरिमेंटल में करायी गयी, जिसमें 60 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया। इसके साथ ही नई प्रतियोगिता शॉपिंग बैग मेकिंग एवं त्वरित और फायर लेस कुकिंग व्यंजनों की प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी।

#सरोजिनीनायडूमहाविद्यालय #वार्षिकोत्सव #नूतनभव्या2025 #शिक्षा #महाविद्यालय