सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल :  “नमस्कार! आपका स्वागत है ITDC News में। 🎥 सारा अली खान और अर्जुन बाजवा के रिश्ते की अफवाहें काफी समय से चर्चा में हैं। लेकिन अब अर्जुन ने पहली बार इस पर चुप्पी तोड़ी है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा।”
🗣 “हाल ही में टीम वरिंदर चावला के साथ एक इंटरव्यू में अर्जुन बाजवा ने कहा, ‘लोग जो भी लिखना चाहते हैं, लिखेंगे। मैं इन अफवाहों पर ध्यान नहीं देता। मैं सिर्फ अपने काम और करियर पर फोकस करता हूं। ये सब मुझे बिल्कुल भी परेशान नहीं करता।'”
🎥 “सारा अली खान ने अब तक अर्जुन के साथ अपने रिश्ते पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। न ही उन्होंने इन अफवाहों को कंफर्म किया और न ही खारिज।”
🌄 “आपको बता दें कि सारा और अर्जुन के डेटिंग की खबरें तब उड़ीं, जब वे साथ में केदारनाथ यात्रा पर गए थे। दोनों ने अपनी तस्वीरें भी शेयर की थीं, जिससे यह चर्चा शुरू हो गई थी कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।”

“तो, क्या सारा और अर्जुन के रिश्ते को लेकर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट्स में जरूर बताएं।
ऐसी ही दिलचस्प खबरों के लिए ITDC News को लाइक, शेयर और सब्सक्राइब करना न भूलें। धन्यवाद!”

#सारा_अली_खान #अर्जुन_बाजवा #रिलेशनशिप_अफवाहें #बॉलीवुडखबरें #मनोरंजन #ITDCNews