सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: तिरुपति बालाजी के ‘प्रसादम’ लड्डू में फिश ऑइल और एनिमल फैट मिलने की घटना के बाद इंदौर के संत समाज में आक्रोश फैल गया है। इस घटना के विरोध में बुधवार को संत समाज ने छत्रीबाग स्थित वेंकटेश मंदिर से कलेक्टोरेट तक पैदल मार्च निकाला। इस मार्च में बड़ी संख्या में मठ-मंदिरों के पुजारी, विद्वान, बटुक और विभिन्न समाजों और संगठनों के लोग शामिल हुए।

पैदल मार्च में शामिल लोग दोपहर 3 बजे से वेंकटेश मंदिर में एकत्रित होना शुरू हो गए थे, और 4:15 बजे पैदल मार्च शुरू हुआ। यह मार्च जयरामपुर कॉलोनी होते हुए कलेक्टोरेट पहुंचा, जहां संतों ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि तिरुपति बालाजी के प्रसादम को नारायण का आशीर्वाद मानकर ग्रहण किया जाता है, लेकिन इसमें अभक्ष्य पदार्थों का उपयोग कर हिंदू धर्म और आस्था को ठेस पहुंचाई गई है। संतों ने दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।