सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: संत हिरदारामनगर स्टेशन पर वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक भोपाल सौरभ कटारिया द्वारा संत हिरदारामनगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर स्थित खानपान इकाई का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कैटरिंग स्टॉल पर अनियमितताएँ पाई गईं जिसमे स्टाल पर विक्रय की जा रही पेटीज कच्ची पाई गई, “नो बिल नो पे” का स्टीकर नहीं पाया गया, बिलिंग मशीन भी खराब पाई गई, अग्निशामक यन्त्र पर एक्सपायरी डेट नहीं पाई गई| उक्त अनियमितताओं हेतु वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक द्वारा संबंधित स्टाल पर अनुबंध के तहत नियमानुसार अर्थदंड अधिरोपित करने हेतु निर्देशित किया गयाl साथ ही उपरोक्त कमियों को दूर करने के लिए लाइसेंसी के प्रतिनिधि कर्मचारियों को निर्देशित किया गया| इस निरीक्षण के दौरान सहायक वाणिज्य प्रबंधक नवल अग्रवाल उपस्थित रहे।

Surprise inspection of catering unit at Sant Hirdaramnagar station

 

यात्रियों से अपील है कि स्टेशन परिसर को साफ सुथरा एवं प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए रेल प्रशासन द्वारा किये जा रहे प्रयासों में सहयोग करें एवं कचरा निर्धारित स्थान पर रखी डस्टबिन में ही डालें। सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करें। रेल परिसर में यात्रियों को स्वच्छ एवं उच्च गुणवत्ता युक्त भोजन उपलब्ध कराने हेतु रेल प्रशासन सदैव तत्पर है।