सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : संत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेज की तीन छात्राओं ने पेंटागन स्पेस प्राइवेट लिमिटेड, बैंगलोर में फुल स्टैक डेवलपर ट्रेनी (जावा और पायथन) पद पर सफलतापूर्वक प्लेसमेंट हासिल किया। यह उपलब्धि कॉलेज के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित वर्चुअल कैंपस ड्राइव के माध्यम से संभव हुई।
चयनित छात्राएँ:
राहिन खान (बी.सी.ए., तृतीय वर्ष)
वर्षा गुरानी (बी.सी.ए., तृतीय वर्ष)
स्वाति शुक्ला (बी.एस.सी. कंप्यूटर साइंस, तृतीय वर्ष)
कॉलेज प्रशासन ने दी बधाई
कॉलेज की प्रिंसिपल डालिमा पारवानी ने चयनित छात्राओं को बधाई देते हुए उनके मेहनत, समर्पण और तकनीकी दक्षता की सराहना की। उन्होंने ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल के सतत मार्गदर्शन की प्रशंसा करते हुए छात्रों को व्यावसायिक जीवन में नई ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए प्रेरित किया।
कॉलेज की प्रतिबद्धता
संत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेज छात्राओं को उद्योग-अनुकूल कौशल प्रदान करने और उनके पेशेवर विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है। यह सफलता कॉलेज की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और प्रशिक्षण की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
#संतहिरदाराम #प्लेसमेंट #शिक्षा #बैंगलोर