सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय भोपाल परिसर में हिंदी पखवाड़े का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश हिंदी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष पलाश सुरजन को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष रमाकांत पांडे ने कहा कि राष्ट्रीय राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में जिन भारतीय भाषाओं को प्रधानता दी गई है, हिंदी उनमें प्रमुख है ।
कार्यक्रम की समन्वयक भारतीय भाषा विद्या शाखा की अध्यक्ष अर्चना दुबे ने कहा कि आज हमारी हिंदी केवल राष्ट्रीय स्तर पर नहीं अपितु अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी स्थापित हो चुकी है, जिसका कारण यह है कि हिंदी में अनेक भाषाओं को समन्वित करने का गुण है। कार्यक्रम का संचालन सुभाष चंद्र ने और धन्यवाद ज्ञापन संगीता गुंदेचा ने किया।