सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : आरएसएस के अनुषांगिक संगठन संस्कार भारती की विशेष साधारण सभा का दत्तोपंत ठेंगड़ी भवन में समापन हो गया। समापन सत्र के मुख्य अतिथि सेवानिवृत जज और प्रांत संघचालक अशोक पांडे ने कहा कि देवी अहिल्याबाई होलकर के त्याग तपस्या और कुशल नेतृत्व क्षमता युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणादाई है।
उन्होंने बताया कि जब हिंदुस्तान में आक्रांताओं के हमले हो रहे थे उस समय भी देवी अहिल्याबाई ने समाज में समरसता और महिला सशक्तिकरण के साथ संस्कृति का संरक्षण और संवर्धन किया। निदेशक पांडे ने भारतीय संस्कृति का उदाहरण देते हुए कहा कि बाजार से खरीदी गई मिठाई कोई नहीं बांटता लेकिन मंदिर में चढ़ने के बाद वही मिठाई प्रसाद के रूप में बांटी जाती है। उन्होंने कहा कि पुण्य श्लोक अहिल्याबाई का शासन करना इस बात का सबूत है कि उस जमाने में भी भारत की महिला सशक्त थी। इस मौके पर सिने अभिनेता और संस्कार भारती के प्रांत अध्यक्ष राजीव वर्मा ने कहा कि वर्तमान समस्या और उनके समाधान को नाटक के माध्यम से समाज को संदेश देने की जरूरत है।
संस्कार भारती की विशेष साधारण सभा में मध्यभारत प्रांत अध्यक्ष राजीव वर्मा के साथ महामंत्री मोतीलाल कुशवाहा क्षेत्र प्रमुख अनिल जोशी और अटल बिहारी वाजपई हिंदी विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी व संस्कार भारती मध्यभारत प्रांत प्रचार प्रमुख संदीप श्रीवास्तव मौजूद रहे।
स्मारिका का हुआ विमोचन
संस्कार भारती द्वारा प्रकाशित स्मारिका कला कलेवर का मंच से विमोचन किया गया। स्मारिका पुण्य श्लोक देवी अहिल्याबाई होलकर के जीवन पर केंद्रित रही।
#संस्कारभारती #साधारणसभा #दोदीवसीयसम्मेलन #आयोजन