सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आनुषंगिक संगठन संस्कार भारती की मध्य भारत प्रांत साधारण सभा रविवार को भोपाल स्थित ठेकड़ी भवन में आयोजित की जा रही है। दोपहर 2:30 से ध्येयगीत के साथ उद्घाटन सत्र में अखिल भारतीय साधारण सभा की कार्रवाई के बारे में बताया जाएगा।
शाम 4:15 से क्षेत्र प्रमुख अनिल जोशी संस्कार भारती की परिवर्तित रचना और समितियो के कार्य बताएंगे। रविवार सुबह 9:30 से चतुर्थ सत्र में अखिल भारतीय से सह कोष प्रमुख श्रीपाद जोशी कार्यकर्ताओं को दायित्व कार्यशाला और प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी देंगे। सुबह 10:45 से समापन सत्र में प्रांत संघ चालक अशोक पांडे स्मरणीय अहिल्याबाई होलकर समरसता और कुटुंब प्रबोधन विषय पर व्याख्यान देंगे। इस दौरान प्रांत की नई कार्यकारिणी भी घोषित की जाएगी।
#संस्कारभारती #साधारणसभा #संस्कृति #कार्यक्रम