सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय भोपाल परिसर में कंप्यूटर विभाग द्वारा सात दिवसीय कार्यक्रम तक संकाय विकास कार्यक्रम (फैकल्टी डेवलेपमेंट प्रोग्राम कंप्यूटर) का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली के कुलपति माननीय प्रो. श्रीनिवास वरखेड़ी जी के संरक्षण में संपन्न हुआ। समापन सत्र में केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली के कुलपति मान. प्रो. श्रीनिवास वरखेड़ी ऑनलाइन माध्यम से उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि यह कार्यक्रम अत्यंत सफलतापूर्ण संपन्न हुआ एवं इससे कंप्यूटर प्राध्यापकों को भी लाभ प्राप्त हुआ। संस्कृत विश्वविद्यालय के छात्रों को कंप्यूटर क्षेत्र में प्रवीण होना अत्यंत आवश्यक है।
केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली के छात्र कल्याण अधिष्ठाता एवं बहुविषयक विज्ञान और प्रोद्योगिकी विद्याशाखा अधिष्ठाता प्रो मदन मोहन झा ने सभी को बधाई देते हुए अपने उद्बोधन मैं कहा कि यह कार्यक्रम सफल रहा और आगे भी यह प्रयास किया जाएगा कि ऐसे कार्यक्रम कराये जाते रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. भरत शरण सिंह अध्यक्ष निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग भोपाल, कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रो. सुबोध शर्मा, कार्यक्रम के समन्वयक शिक्षा शास्त्र विद्याशाखा अध्यक्ष प्रो. नीलाभ तिवारी उपस्थित रहे। निरंतर चल रहे सात दिवसीय कार्यक्रम का समापन हुआ।

Concluding Ceremony of Faculty Development (Computer Department) Seven Day Program
कार्यक्रम के प्रो. भरत शरण सिंह, अध्यक्ष निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग भोपाल ने अपने वक्तव्य में कहा कि संस्कृत छात्रों को वर्तमान आधुनिकता में साथ-साथ आगे बढ़ना चाहिए एवं तकनीकी क्षेत्र में भी प्रगति आवश्यक है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रो. सुबोध शर्मा ने कार्यक्रम की सफलता पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि संस्कृत छात्र किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। छात्र कंप्यूटर शिक्षा के माध्यम से समाज और विश्वविद्यालय को अपना सहयोग प्रदान कर विकास करेंगें। समस्त अतिथियों का वाचिक स्वागत प्रो. नीलाभ तिवारी ने किया। उन्होंने कहा कि संपूर्ण भारत से पधारे कंप्यूटर प्राध्यापकों के लिए यह कार्यक्रम सफल रहा है। कार्यक्रम के संयोजक डॉ रमण मिश्र ने सात दिवसीय कार्यक्रम का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि प्रतिदिन कंप्यूटर विशेषज्ञों ने अनेक विषयों पर व्याख्यान दिए जो कि अत्यंत लाभदायक रहे। विशेषज्ञों के रूप में प्रो. रवि कपूर, डॉ अनिल उपमन्यु, डॉ स्मृति उपमन्यु, डॉ. स्वर्णिमा पांडेय, डॉ. यशपाल शर्मा, डॉ मीनाक्षी लोने ने अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर लाभदायक व्याख्यान दिए। डेटाबेस मैनेजमेंट, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, वेब डिजाइनिंग, एंड्रॉयड प्रोग्रामिंग, पायथन आदि महत्वपूर्ण विषयों पर व्याख्यान हुए। केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली के भारतवर्ष में स्थित सभी परिसर एवं आदर्श महाविद्यालय के कंप्यूटर प्राध्यापक इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन डॉ. आशुतोष पांडे एवं संचालन डॉ. अनूप मिश्रा ने किया।