सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल:  संभल में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ बिजली चोरी की FIR दर्ज की गई है। बिजली विभाग की टीम गुरुवार सुबह फोर्स के साथ दीपासराय मोहल्ले में स्थित सांसद के घर पहुंची। वहां करीब एक घंटे तक जांच की। इसके बाद बिजली विभाग के SDO संतोष त्रिपाठी ने एंटी पावर थेफ्ट पुलिस स्टेशन में सांसद बर्क के खिलाफ FIR दर्ज करवाई।

बिजली विभाग अवर अभियंता मंगल और अजय शर्मा ने बताया की जांच के दौरान हमें सांसद के पिता ममलूकुर्रहमान बर्क ने धमकी दी। कहा- सपा सरकार आने पर तुम्हें और तुम्हारे परिवार को देख लूंगा।

अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि आज सुबह सांसद के परिसर पर चेकिंग की गई। जांच 16 किलोवाट बिजली की खपत मिली। एमआरआई (लैब में मीटर की जांच) रिपोर्ट में दोनों पुराने मीटरों में छेड़छाड़ करके बिजली चोरी की बात सामने आई। इसके बाद बिजली चोरी की धारा-135 के तहत सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

SDO संतोष त्रिपाठी ने बताया कि दो दिन पहले 17 दिसंबर को सांसद का बिजली बिल शून्य आने पर मीटर बदला गया था। पुराने मीटर में बिजली चोरी का खुलासा हुआ है।पुराने मीटर की जांच में पता चली बिजली चोरी

अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि सांसद बर्क के घर पर 2-2 किलोवॉट के दो कनेक्शन थे। एक सांसद जियाउर्रहमान के नाम से और दूसरा इनके दादा जी के नाम से था। दो दिन पहले हमने स्मार्ट मीटर लगाया। इनके परिसर पर पिछले 6 महीने से जीरो यूनिट खपत आ रही थी।

इसके बाद हमने स्मार्ट मीटर लगाया। उसी टेट्रम में आज सुबह इनके परिसर पर चेकिंग की गई। जांच में बर्क के घर पर 16 किलोवाट बिजली की खपत मिली। एमआरआई (लैब में मीटर की जांच) रिपोर्ट में दोनों पुराने मीटरों में छेड़छाड़ करके बिजली चोरी की बात सामने आई। इसके बाद बिजली चोरी की धारा-135 के तहत सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

एएसपी ने कहा- सांसद के खिलाफ FIR दर्ज हुई है

अधिकारियों को सांसद के पिता ने धमकाया

अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार ने कहा कि अवर अभियंता ने हमें बताया की हमें और हमारे परिवार को धमकाया जा रहा है। सपा सांसद के पिता ममूलुकुर्रहमान ने धमकी दी कि हमारी सरकार आएगी तो देख लिया जाएगा। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज की जा रही है। इसका ऑडियो वीडियो भी हमारे पास है।

यह नियमित अभियान है- एसडीएम

संभल एसडीएम वंदना मिश्रा ने कहा-बिजली चोरी के खिलाफ यह हमारा नियमित अभियान है। यह चेकिंग उसी के संबंध में है। ऐसे इनपुट थे कि उचित बिजली कनेक्शन और उसके SOP का पालन नहीं किया जा रहा था इसलिए हम इस संबंध में यहां हैं।

वकील ने कहा- सोलर पैनल लगा है

सांसद बर्क के एडवोकेट कासिम जमाल ने बताया कि 4 किलोवाट के दो कनेक्शन हैं, यहां 5 किलो वाट का जनरेटर है। 10 किलो वाट का सोलर पैनल है। 2 एसी लगे हुए हैं। यहां 6/7 पंखे लगे हैं और एक फ्रिज और लाइट लग रही है। तभी मिनिमम बिल आता है। 4 फैमिली मेंबर रहते हैं, एमपी साहब, एक उनकी बीबी, मदर और फादर हैं।

2-2 किलोवाट के कनेक्शन मिले

एसडीओ विद्युत विभाग संतोष त्रिपाठी ने बताया कि दीपा सराय मोहल्ले में सपा सांसद जिया उर्र रहमान बर्क के आवास पर बिजली विभाग ने जांच की। तीन मंजिला मकान में सिर्फ 2-2 किलोवाट के कनेक्शन पाए गए, जबकि मकान के आकार के हिसाब से 8-10 किलोवाट का कनेक्शन होना चाहिए। मकान में लगे एसी, पंखे, फ्रिज, और अन्य उपकरणों की गिनती की गई। बिजली अधिकारियों ने कहा कि पूरी जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।

#संभल_सांसद, #बर्क, #बिजली_चोरी, #FIR, #राजनीति