सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: लोक सभा निर्वाचन के लिए भोपाल संसदीय क्षेत्र 19 के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक सुश्री रूबल अग्रवाल ने जनपद पंचायत फंदा कार्यालय में स्थापित एम.सी.एम.सी. कक्ष का निरीक्षण किया तथा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं देख कर सराहना की ओर एमसीएमसी टीम के साथ ही उन्होंने उपस्थित कर्मचारियों से प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और सोशल नेटवर्किंग साइट के माध्यम से की जा रही निगरानी एवम् शिकायतों पर लिए जाने वाले संज्ञान की जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने कलेक्ट्रेट कार्यालय में स्थापित सी विजिल एवम् 1950 कन्ट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया।
इसी तरह कलेक्ट्रेट परिसर स्थित निर्वाचन कार्यालय में निर्वाचन आयोग के दूरभाष क्रमांक 1950 के कॉल सेंटर का निरीक्षण किया इस अवसर पर तहसीलदार एवम् प्रभारी कंट्रोल रूम श्री आलोक , अतुल शर्मा एवम् अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।