सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: 19वीं सब जूनियर कोर्फ बॉल राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सेज इंटरनेशनल स्कूल कोलार रोड के 12 बच्चों का चयन मध्य प्रदेश टीम में हुआ है। बालक वर्ग में अभिमन्यु सिंह, आयुष विधान, सार्थक क्रिशांग और बालिका वर्ग में आध्या, अवनि, काशी रीत, दृशिता, डिम्पल और अनिष्का शामिल हैं।

यह प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश के आगरा शहर में 17 मार्च से आयोजित की जा रही है, जो 21 मार्च तक चलेगी। इसमें देश के अन्य प्रदेशों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस प्रतियोगिता के लिए मध्य प्रदेश टीम के मुख्य कोच कपिल भट्ट रहेंगे, जो कि वर्तमान में सेज इंटरनेशनल स्कूल में शारीरिक शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। इस उपलब्धि को लेकर सेज ग्रुप के सीएमडी इंजीनियर संजीव अग्रवाल ने बच्चों को शुभकामनाओं के साथ आशीर्वाद दिया है।