सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: सेज इंटरनेशनल स्कूल अयोध्या नगर भोपाल में 31 मार्च रविवार को कक्षा केजी-2 से आठवीं तक के छात्रों के लिए गणित विषय की मैथ्स अर्थमैटिक एप्टीट्यूड टेस्ट का आयोजन किया गया। जिसमें भोपाल के विभिन्न स्कूलों के लगभग 1000 छात्रों ने हिस्सा लिया। प्रतिभागियों के अभिभावकों द्वारा विद्यालय के इस सफलतम आयोजन की बहुत सराहना की गई।
इस प्रतियोगिता के बाद बच्चों के मनोरंजन के लिए जुम्बा डांस का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने जमकर आनंद उठाया।
सेज ग्रुप के सीएमडी संजीव अग्रवाल एवं एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर साक्षी अग्रवाल बंसल द्वारा विद्यालय के शिक्षकों को उनके इस सराहनीय प्रयास के लिए एवं प्रतियोगिता की सफलता के लिए बहुत-बहुत बधाई दी गई।