सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ई प्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : पश्चिम मध्य रेलवे महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय की अध्यक्षता में माह के तीसरे सप्ताह की को-आर्डिनेशन रिव्यु मीटिंग सम्पन्न हुई।
इस बैठक में अपर महाप्रबन्धक आर. एस. सक्सेना एवं प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी प्रभात कुमार सहित मुख्यालय के सभी विभाग के प्रमुख मुख्य विभागाध्यक्ष उपस्थित थे। इसके आलावा जबलपुर, भोपाल एवं कोटा के मंडल रेल प्रबंधक भी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से जुड़े रहे। बैठक में संरक्षा, समयपालनता, स्टेशन पुनर्विकास, अधोसंरचना निर्माण कार्यो एवं ट्रेनों के सेफ्टी अनुक्षण जैसे अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया गया।
इसके अलावा रेल कर्मियों को सेफ्टी से अनुरक्षण के दौरान मिलने वाली सुविधाओं एवं सेफ्टी उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाय एवं रेलगाड़ियों के संरक्षित परिचालन पर जोर देने की बात कही गई। इसके साथ ही रेलवे बोर्ड द्वारा निर्देशित कार्यो एवं ट्रेनों के सेफ्टी अनुक्षण जैसे अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया गया।
बैठक की शुरुआत में महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय ने कहा कि संरक्षित एवं सुरक्षित रेल संचालन हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को अधोसरंचना कार्यो की समीक्षा के निर्देश दिए। महाप्रबंधक ने संरक्षा एवं सुरक्षा के सम्बन्ध में रेलवे बोर्ड द्वारा निर्धारित निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने संरक्षा से सम्बंधित सुधारों को योजनाबद्ध तरीके से पालन करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने रेलगाड़ियों की पंक्चुअलिटी मॉनिटर करने, एवं ट्रेनों की स्पीड सबंधी कार्यों तथा सेफ्टी पर जोर देने की बात कही। अधोसरंचना निर्माण कार्यों के अंतर्गत के कार्यो में गति पकड़ने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके साथ ही तिहरीकरण रेल लाइनों के अंर्तगत चल रहे कार्यो के प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा कर डिटेल में चर्चा की। इसके अलावा स्टेशन पुनर्विकास अधोसरंचना निर्माण कार्यो में तेजी लाने और समयसीमा में पूर्ण करने सम्बन्धी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
महाप्रबंधक ने शर्दियों के मौसम में कोहरे के दौरान समयपालनता एवं ट्रेन परिचालन की निरंतर मॉनेटरिंग तथा रेलवे बोर्ड द्वारा निर्देशित संरक्षा नियमों को सुनिश्चित करने हेतु आयश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके आलावा रेलवे में तेजी से चल रहे स्टेशन पुनर्विकास के कार्य और अन्य परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और तीनों मण्डल के सम्बंधित अधिकारियों को काम में तेजी लाने के निर्देश दिये।
#महाप्रबंधक #संरक्षासमीक्षा #रेलवेबैठक