सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र स्थित वार्ड 26 के नवीन वार्ड कार्यालय का लोकार्पण भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व दक्षिण-पश्चिम विधानसभा के लोकप्रिय विधायक भगवानदास सबनानी ने महापौर श्रीमती मालती राय के साथ किया।
निदेशक सबनानी ने कहा कि जनता की सुविधाओं का विस्तार करना ही मेरा पहला कर्तव्य है, आप लोगों ने ही मुझ जैसे साधारण कार्यकर्ता को जनप्रतिनिधि बनाया है, मैं सदैव ही आप लोगों के काम आ सकूं इसका प्रयास करता हूं, और इस प्रयास में आप सबका सहयोग मुझे निरंतर बना रहे इसकी आशा करता हूं।
हम सब मिलकर ही दक्षिण-पश्चिम विधानसभा में विकास की गंगा बहा देंगे। वार्ड 26 के लोगों की बहुत दिनों से क्षेत्र में ही वार्ड कार्यालय की मांग थी जो आज पूरी हो गई। नगर निगम और मेरे द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास किये जाएंगे और नई-नई योजनाओं के द्वारा क्षेत्र का विकास किया जाएगा। इस अवसर पर मैं आप सभी को बधाई देता हूं।
इस अवसर पर जोन अध्यक्ष श्रीमती आरती अनेजा, पार्षद राजमणि उईके जिला कार्यालय प्रभारी राजू अनेजा,मंडल अध्यक्ष हेमंत बडगैया, मंडल अध्यक्ष मुकेश देहाड़े, मंडल अध्यक्ष सोनू पालीवाल,वरिष्ठ भाजपा नेता लीलेंद्र मारण, जीवन मारण पुष्पराज सिंह,वंदना परिहार सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।
#भगवानदाससबनानी #वार्ड26 #कार्यालयउद्घाटन #भोपाल