सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: महावीर इंटरनेशनल के स्वर्णिम जयंती वर्ष (50 वे स्थापना वर्ष) व भगवान महावीर के 2550 वे निर्वाण महोत्सव वर्ष मे महावीर इंटरनेशनल के भोपाल केन्द्र का शुभारंभ किया गया । रीजनल साइन्स सेंटर के भव्य सभागार मे आयोजित इस कार्यक्रम मे नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण “सबकी सेवा सबसे प्रेम” व “जियो और जीने दो” के मुख्य ध्येय वाक्य के साथ किया गया । कार्यक्रम मे श्री अमिताभ मनया जैन ने अध्यक्ष एम के जैन उपाध्यक्ष, मनोज जैन (एम के भारत) ने सचिव व चंद्रेश जैन ने कोषाध्यक्ष पद की शपथ “भावना दिन रात मेरी, सब सुखी संसार हो” की भावना के साथ एवं अपनी टीम के 10 डायरेक्टर शरद तमोट, आशीष भागवतकर, देवेश जैन, ज्योति स्वरूप जैन, प्रमोद जैन, पुष्पेंद्र जैन, भारती संजय जैन, सपन सराफ, शैलेंद्र जैन, और यश जैन के साथ अन्य सदस्यों ने शपथ ग्रहण की ।
भोपाल चैप्टर के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि महावीर इंटरनेशनल के अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष वीर अनिल जैन, विशेष रूप से उपस्थित थे, व उन्होने अपने उदबोधन मे महावीर इंटरनेशनल की गतिविधियों, उद्देश्यों के साथ साथ “पारंपरिक व्यवसाय मे नई पीढ़ी का महत्व” जैसे महत्वपूर्ण विषय पर प्रकाश डाला, साथ ही सभी सदस्यो से निस्वार्थ भाव से सेवा करने का अनुरोध किया ।
श्री मनोज श्रीवास्तव (आई ए एस), सेवा सेवानिव्रत अपर मुख्य सचिव , मध्य प्रदेश शासन जो की इस कार्यक्रम के विशेष अतिथि थे ने “विकासशील देश मे सांस्कृतिक मूल्यों का महत्व” विषय पर अपने उदगार प्रस्तुत किए। साथ ही सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओ के साथ साथ महावीर इंटरनेशनल जैसी समाज सेवी संस्थाओ की देश के विकास मे भूमिका व महत्वपूर्ण बताया ।
इस महत्वपूर्ण अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष जी एस चौहान, रीजनल डायरेक्टर प्रदीप टोंग्या भोपाल शहर के गणमान्य वरिष्ठ समाज सेवी मनोहर लाल जी टोंगया, जैन समाज के अध्यक्ष मनोज बांगा, पूर्व अध्यक्ष प्रमोद हिमांशु, आदित्य मनयां, देवेंद्र जैन रुचि, मनोज जैन आरएम, मुकेश शीतल, राजेंद्र टीआई, संजय मुंगावली, सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे, जो की इस तरह की संस्थाओ की सामाजिक उपयोगिताओ को स्थापित करती हे |