सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : दक्षिण-पश्चिम विधानसभा 152 भोपाल से विधायक भगवानदास सबनानी ने विधानसभा में ध्यान आकर्षण के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की वर्ष 2016 में घोषित गंगा नगर कोटरा परियोजना भोपाल की निर्माण में हो रही देरी को लेकर सदन में ध्यान आकर्षण के माध्यम से इस मुद्दे को उठाया। निदेशक सबनानी ने अध्यक्ष को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे प्रधानमंत्री ने जब देश की आजादी के 75 पूर्ण हो रहे थे, तब उन्होंने कहा था कि यह दुर्भाग्य है कि एक सम्मानजनक छत भी आम आदमी को नसीब नहीं होती, सभी लोगों के पास अपना खुद का मकान हो इसी को लेकर 2014 में प्रधानमंत्री बनते ही उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत की थी, 2016 में गंगानगर कोटरा परियोजना भोपाल की शुरुआत हुई, और इस योजना में पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर लोगों ने अपने मकान बुक कर लिए पर उन्हें आज दिनांक तक अपने मकान नहीं मिल पाए हैं प्रधानमंत्री की अति महत्वपूर्ण इस योजना में पहले से ही 6 वर्षों की देरी हो चुकी है, और अभी भी उन्हें मकान कब तक उन्हें मिल पाएंगे इसकी कोई समय सीमा तय नहीं है।
इस योजना में हो रहे विलंब के कारण मध्यम वर्गी परिवार को दोहरी मार का सामना करना पड़ा है हर परिवार का सपना होता है कि उनका खुद का अपना निजी मकान हो इसी को लेकर उन्होंने पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर मकान के लिए आवेदन किया था,पर इस योजना में हो रही देरी के कारण उन्हें दोहरी मार का सामना करना पड़ रहा है, योजना में लगभग सभी हितग्राहियों ने निर्धारित आवश्यक राशि जमा कर दी हैं. पर उन्हें समय से मकान न मिलने से बैंक की किस्तों का दोहरा भार वहन करना पड़ रहा है, इस कारण से योजना के पंजीकृत हितग्राहियों में रोष व्याप्त है। वहां परिवार पहले से ही किराए के मकान में रह रहे हैं और बैंकों से लोन के माध्यम से इस योजना में अपना आवेदन किया था जिसके कारण उन्हें बैंक के ब्याज के साथ ही अपने मकान का किराया देकर दोहरी आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के एएचपी घटक के अंतर्गत गंगा नगर आवासीय परियोजना में कुल 600 आवास प्रस्तावित हैं, जिसमें 240 ईडब्ल्यूएस आवास 144 एलआईजी आवास एवं 216 एलआईजी आवास सम्मिलित हैं। मंत्री राव उदय प्रताप सिंह के द्वारा दिसंबर 25 तक कार्य पूर्ण होकर आवास का आधिपत्य देने का आश्वासन दिया है।

#पीएम_आवास_योजना #विधायक_सबनानी #प्रधानमंत्री_आवास #मध्यम_वर्ग #विधानसभा_मुद्दा #सरकारी_योजना #आवास_विकास