सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : श्री भगवान चित्रगुप्त के प्रकटोत्सव पर चित्रगुप्त नगर कोटरा में स्थित मंदिर में महाआरती का आयोजन किया गया, आरती में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व दक्षिण-पश्चिम विधानसभा के लोकप्रिय विधायक भगवानदास सबनानी सम्मिलित हुए।


मां इरावती चित्रगुप्त सांस्कृतिक एवं सामाजिक न्याय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कायस्थ समाज के सामाजिक बंधु उपस्थित रहे। इस अवसर पर सबनानी ने कहा कि आज के इस शुभ अवसर पर में सभी कायस्थ समाज के सामाजिक बंधुओ के साथ ही सभी प्रदेशवासियों को शुभकामना देता हूं,और भगवान चित्रगुप्त के चरणों में नमन करते हुए सभी की सुख शांति की कामना करता हूं, हमें बचपन से बताया गया है कि मनुष्य अपने कर्मों से ही श्रेष्ठ बनता है, वर्तमान समय में भी लोग अपने काम की वजह से ही पहचान बनाते हैं और समाज में उनका काम ही उन्हें सम्मान दिलाता है।

इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने काम के प्रति निष्ठावान होना चाहिए और समर्पित भाव से अपने काम को करना चाहिए, मैं पुनः सभी को अपनी शुभकामनाएं देता हूं। इस अवसर पर राजेश वर्मा ओपी श्रीवास्तव पंकज कुलश्रेष्ठ सहित बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु उपस्थित रहे।

#चित्रगुप्त_भगवान #आरती #धार्मिक_समर्पण #सबनानी #संस्कृति #धार्मिक_कार्यक्रम #आध्यात्मिक_समारोह