सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल :भारतीय कप्तान रोहित शर्मा मेलबर्न टेस्ट में यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग कर सकते हैं। वहीं, केएल राहुल को नंबर-3 पर उतारा जा सकता है। इतना ही नहीं, भारतीय टीम बॉक्सिंग-डे टेस्ट में 2 स्पिनर्स के साथ उतर सकती है। नीतीश रेड्डी को ड्रॉप किया जा सकता है।
ये दावे टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में किए हैं। एक दिन पहले रोहित शर्मा ने अपने बैटिंग ऑर्डर पर सस्पेंस बरकरार रखा था।
उन्होंने कहा था- ‘कौन कहां बल्लेबाजी करेगा इसको लेकर चिंता ना करें। हमें इस पर विचार करने की जरूरत है और यह ऐसी चीज नहीं है जिस पर मैं यहां चर्चा करूं। हम वही करेंगे जो टीम के लिए बेस्ट होगा।’
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) का चौथा मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न के एमसीजी मैदान पर खेला जाएगा। 5 टेस्ट की सीरीज का पहला मैच रोहित ने नहीं खेला था, उनकी जगह केएल राहुल ओपनिंग में उतरे थे। इसके बाद दो टेस्ट में राहुल ने ओपनिंग की और रोहित नंबर 6 पर उतरे, लेकिन सिर्फ 19 रन बना पाए।
पिछले 2 मैच में नंबर-6 पर उतरे हैं रोहित, 19 रन ही बना सके रोहित शर्मा अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे। उन्हें दूसरे टेस्ट में बतौर ओपनर वापसी करनी थी, लेकिन केएल राहुल ने पर्थ में 77 रन की प्रभावशाली पारी खेल कर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई।
ऐसे में कप्तान को अपना बैटिंग ऑर्डर बदलना पड़ा। हालांकि, वे तीन पारियों में केवल 19 रन ही बना सके हैं। दूसरी ओर राहुल ने तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 84 रन बनाकर टॉप ऑर्डर में अपना दावा मजबूत किया।
एक-एक की बराबरी पर BGT, गाबा टेस्ट ड्रॉ हुआ भारतीय टीम अभी मेलबर्न में है। टीम इंडिया को वहां 26 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मैच खेलना है। 5 मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। भारत ने 18 दिसंबर को गाबा टेस्ट ड्रॉ कराया था। इंडिया ने पर्थ में पहला मुकाबला 295 रनों से जीता था, जबकि एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में मेजबान टीम को 10 विकेट से जीत मिली थी।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को मेलबर्न टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 जारी कर दी है। टीम ने 2 बदलाव किए हैं। सैम कोंस्टास डेब्यू करेंगे, जबकि चोटिल जोश हेजलवुड की जगह स्कॉट बोलैंड खेलेंगे। वहीं, गाबा टेस्ट में चोटिल हुए ट्रैविस हेड फिट हो गए हैं। पिछले मैच में टीम इंडिया के परफॉर्मेंस को देखते हुए इस मैच में टीम प्लेइंग-11 में बिना बदलाव के उतर सकती है।
#रोहित_शर्मा #बॉक्सिंगडे_टेस्ट #भारतीय_क्रिकेट