सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ई प्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : मशहूर सितार वादक उस्ताद शाहीद परवेज़ शारदा सभागार आरएनटीयू में शिरकत हुए । स्पिक मैके के सहयोग से टैगोर विश्वकला एवं संस्कृति केन्द्र द्वारा संयोजित ‘झंकार’ शीर्षक संगीत की इस सभा में उस्ताद परवेज़ सितार वादन के साथ ही अपने साज़ हुनर और संगीत के सफ़र पर विद्यार्थियों से संवाद भी किया । तबले पर संगत किया उन्मेष बैनर्जी।
इस अवसर पर एजीयू निदेशक अदिति चतुर्वेदी वत्स, कुलसचिव विजयसिंह, वरिष्ठ संगीत मनीषी पं. किरण देशपाण्डे, प्रति कुलपति संगीता जौहरी और टैगोर विश्वकला तथा संस्कृति केन्द्र के निदेशक विनय उपाध्याय विशेष रूप से उपस्थित रहें।

#आरएनटीयू #उस्तादपरवेज़ #सितारसंगीत