सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्टूडेंट्स ने 38वे इंटर यूनिविर्सिटी सेंट्रल ज़ोन यूथ फेस्टिवल में फोक ऑर्केस्ट्रा में दूसरा स्थान हासिल किया। वहीं आरएनटीयू के स्टूडेंट्स फोक ट्राइबल डांस में चतुर्थ स्थान पर रहे। यह फेस्टिवल निदेशक हरिसिंह गौर यूनिवर्सिटी सागर मध्यप्रदेश में आयोजित हुआ।

इसमे सेंट्रल जोन की 23 यूनिवर्सिटीज के लगभग 900 से अधिक स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया।
यूथ फेस्टिवल में यूनिवर्सिटी के 45 स्टूडेंट्स ने वैन एक्ट प्ले, माइम, स्किट, रंगोली, मेहँदी, पोस्टर मेकिंग, क्ले मॉडलिंग, इंस्टालेशन, क्विज़, डिबेट, क्लासिकल डांस और कल्चरल प्रोसेशन में प्रतिभागिता की। टीम मैनेजर के रूप में यूनिवर्सिटी के कल्चरल कोऑर्डिनेटर जितेंद्र अहीर और सुश्री दुर्गा वर्मा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


इस उपलब्धि पर यूनिवर्सिटी के प्रो-चांसलर अदिति चतुर्वेदी वत्स, रजिस्ट्रार विजय सिंह और डीन स्टूडेंट वेलफेयर अंकित पंडित ने स्टूडेंट्स को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी।

#रबीन्द्रनाथटैगोरविश्वविद्यालय #फोकऑर्केस्ट्रा #युथफेस्टिवल #सांस्कृतिककार्यक्रम