सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ई प्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: रबींद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय (आरएनटीयू) के विज्ञान संचार केंद्र और विज्ञान विभाग द्वारा महान वैज्ञानिक और नोबेल पुरस्कार विजेता सीवी रामन् की 138वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम में बतौर अतिथि विश्वविद्यालय की प्रो वाइस चांसलर संगीता जौहरी, डीन एकेडमिक्स संजीव गुप्ता और विज्ञान संकाय की डीन पूर्वी भारद्वाज विशेष रूप से उपस्थित थे। आएनटीयू के कुलाधिपति संतोष चौबे के सानिघ्य में व कुलसचिव विजय सिंह के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय सी वी रामन् का जन्मदिन हर साल मनाता है।

इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं के कौशल को विज्ञान के क्षेत्र में सही दिशा निर्देश देना एवं विज्ञान का प्रचार-प्रसार करना है।
इस मौके पर अतिथियों ने निदेशक सीवी रामन् के योगदान और विज्ञान के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट कार्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्रों को रामन् के वैज्ञानिक दृष्टिकोण और उनके विचारों से प्रेरणा लेने के लिए प्रोत्साहित किया।


कार्यक्रम में विद्यार्थियों के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिनमें ‘हमारे सी वी रामन् विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता, फिल्म का प्रदर्शन और रात्रि में खगोल पर्यवेक्षण कार्यक्रम शामिल थे। रात में आयोजित खगोल पर्यवेक्षण कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने टेलीस्कोप के माध्यम से चंद्रमा और ग्रहों जैसे शुक्र और शनि आदि खगोलीय पिंडो का अवलोकन किया। इस कार्यक्रम की गतिविधियों में विद्यार्थियों ने सक्रिय रुप से भाग लिया। इस मौके पर निदेशक सी वी रामन् पर आधारित एक फिल्म का चित्रण भी किया गया।


कार्यक्रम का संचालन कर रहीं प्रीति सिंह ने अतिथियों के स्वागत के उपरांत निबंध प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा प्रमाणपत्र सहित नगद राशी और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में आईसेक्ट की पत्रिका इलेक्ट्रोनिकी आपके लिए के उप संपादक मोहन सागोरिया, फिजिकल साइंस के विभागाध्यक्ष ज्योति रावत, लाइफ साइंस के विभागाध्यक्ष अंकित अग्रवाल सहित विज्ञान संकाय और अभियांत्रिकी संकाय के शिक्षकगण व विद्यार्थि बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

#आरएनटीयू #डॉसीवीरामन #जन्मदिन #विज्ञान #अनुसंधान