सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय का वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव ‘रिदम 2K25’ इस वर्ष अपने 15वें संस्करण में भव्यता और नये उत्साह के साथ प्रारंभ हुआ। इस चार दिवसीय उत्सव की थीम “रेट्रो रिवाइवल” रखी गई है, जो युवाओं को पुराने दौर की सांस्कृतिक छवियों से जोड़ते हुए नवाचार के साथ प्रस्तुत कर रही है।


उद्घाटन समारोह में विश्वविद्यालय की निदेशक अदिति चतुर्वेदी वत्स, प्रो चांसलर आर.पी. दुबे, कुलगुरु डॉ. संजीव गुप्ता, प्रो वाइस चांसलर संगीता जौहरी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। निदेशक अदिति चतुर्वेदी ने कहा कि “रिदम” जैसे आयोजन छात्रों में नेतृत्व, सांस्कृतिक चेतना और सामाजिक सहभागिता को प्रोत्साहित करते हैं।


शुभारंभ से पूर्व विश्वविद्यालय परिसर में भव्य चल समारोह निकाला गया, जिसमें विद्यार्थियों ने रंगीन झांकियों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से सभी को मंत्रमुग्ध किया। पहले दो दिनों में बॉडी पेंटिंग, नुक्कड़ नाटक, डिबेट, डांस, सिंगिंग, कोडिंग मैराथन सहित कई प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, जिनमें विभिन्न कॉलेजों के छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं।

इस अवसर पर Afro-fest का आयोजन भी किया गया, जिसमें अफ्रीकी महाद्वीप के 15 देशों के लगभग 250 छात्र भाग लेंगे। 11 अप्रैल को मेगा इवेंट में विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा तथा 12 अप्रैल को सेलिब्रिटी नाइट में प्रसिद्ध बॉलीवुड गायक अर्जुन कानूनगो की प्रस्तुति होगी। कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय की स्टूडेंट एक्टिविटी काउंसिल द्वारा किया जा रहा है।

#रिदम2K25 #टैगोरविश्वविद्यालय #सांस्कृतिककार्यक्रम #विश्वविद्यालयउत्सव #छात्रउत्सव #BhopalEvents