सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: एसोसिएशन ऑफ़ इंडियन यूनिवर्सिटीस एआईओयू के तत्वाधान में अखिल भारतीय ड्रॉप रोबाल महिला एवं पुरुष चैंपियनशिप में आरजीपीवी भोपाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण पदक जीते पहला स्वर्ण पदक ट्रिपल पुरुष वर्ग मुकाबले में आया जहां फाइनल मैच में आरजीपीवी ने (शयन सिंह, कमल परिहार, प्रथम पिपलोदिया, हिमांशु पाठक, सोमेश पवार, कनिष्क सरकार) ने कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल को तीन सेट के मुकाबले में 15/ 10, 15/ 12 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया वहीं महिला वर्ग के डबल्स मुकाबले में आरजीपीवी की खिलाड़ियों (सृष्टि ओझा, निधि, दुर्वा) ने फाइनल में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ बनारस विश्वविद्यालय को 15/9, 10/15, 15/11 के संघर्षपूर्ण मुकाबले में हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। प्रतियोगिता संदीप विश्वविद्यालय नासिक में खेली जा रही थी ।कल महिला वर्ग के सिंगल मुकाबले में भी विश्वविद्यालय की खिलाड़ी मानसी साहू ने कांस्य पदक प्राप्त किया। पुरुष डबल्स वर्ग मे भी आरजीपीवी के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन रहा कृष्ण गोपाल, विशाल पाटीदार, रोशन सेन, राहुल, ने चौथा स्थान प्राप्त किया।