सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ई प्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, भोपाल, के परिसर में छात्रों को सांस्कृतिक प्रस्तुति, क्रिएटिव प्रतियोगिताएं तथा खेल और रचनात्मक प्रतिभा से अपनी प्रतिभा और कौशल प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करने के लिए दो दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव “प्रवाह“ 2024 का विश्वविद्यालय परिसर मे आयोजन यूआईटी आरजीपीवी के निदेशक सुधीर सिंह भदौरिया, कार्यक्रम संयोजक रविन्द्र पटेल, जितेन्द्र अग्रवाल एवं रविन्द्र रांदा द्वारा दीप प्रज्वल्लन कर किया गया !
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्राध्यापक, अधिकारी एवं छात्र- छात्राएं उपास्थित थे!
इस अवसर पर निदेशक सुधीर सिंह भदौरिया ने कहा कि इस तरह के आयोजन विद्यार्थियों की समग्र विकास यात्रा के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। हम भविष्य में भी ऐसे उत्सव आयोजित करते रहेंगे ताकि बच्चों की उन्नति सुनिश्चित हो सके। ऑड सेमेस्टर में सांस्कृतिक उत्सव और ईवन सेमेस्टर में खेलकूद और तकनीकी कार्यक्रम हमारी इस परंपरा का हिस्सा रहेंगे।
निदेशक रविन्द्र पटेल ने कहा कि यह आयोजन सिर्फ एक सांस्कृतिक महोत्सव नहीं है, बल्कि यह छात्रों के व्यक्तित्व विकास का अद्भुत मंच है। यह हमें अपनी रचनात्मकता और प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करता है। मैं सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देता हूं और उम्मीद करता हूं कि यह महोत्सव नई ऊंचाइयों को छुएगा।
उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय परिसर में संपन्न होने वाले सांस्कृतिक महोत्सव में खेल और रचनात्मक प्रतियोगिताएं ट्रेजर हंट, रंगोली, पेंटिंग, और बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, सांस्कृतिक प्रस्तुतिया सोलो डांस, ग्रुप डांस, सोलो सॉन्ग, ग्रुप सॉन्ग, क्रिएटिव प्रतियोगिताएं फैशन शो, रील मेकिंग, और ओपन माइक जैसी प्रतियोगिताएं संपन्न होगी!
आयोजन के पहले दिन आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं और कार्यक्रमों ने छात्रों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया! चित्रकला प्रतियोगिता मे 22 प्रतिभागियों ने अपनी कल्पनाओं को रंगों के माध्यम से व्यक्त किया।
सांस्कृतिक परंपरा और आधुनिक डिजाइन का संगम प्रस्तुत करती रंगोलियों ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। प्रतियोगिता मे 7 प्रतिभागियों ने रंगोली के माध्यम से अपनी कला को प्रदर्शित किया । रील मेकिंग प्रतियोगिता मे १३ प्रतिभागियों ने कैमरे के पीछे अपनी रचनात्मकता दिखाई और छोटे-छोटे रील्स के माध्यम से अपनी कहानी कहने का प्रयास किया। बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता में 9
प्रतिभागियों ने कचरे से अद्वितीय कलाकृतियाँ बनाईं, जिससे पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
डांस परफॉर्मेंस प्रतियोगिता मे 34 प्रतिभागियों ने,सोलो और ग्रुप डांस प्रतियोगिताओं में अपनी लयबद्ध और ऊर्जावान प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
पहले दिन का समापन ओपन माइक से हुआ, जिसमें छात्रों ने अपनी कविताएँ, कहानियाँ और अनुभव साझा किए, जो बेहद भावुक और प्रेरणादायक रहे।
महोत्सव के दूसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन होगा! समापन कार्यक्रम सांय ४.३० बजे विश्वविद्यालय परिसर मे संपन्न होगा, जिसमे विजेता प्रतिभागियों को पुरुस्कार प्रदान किये जाएँगे !
#आरजीपीवी, #प्रवाह2024, #सांस्कृतिकमहोत्सव, #विश्वविद्यालयकार्यक्रम