सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ई प्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारतीय जनता पार्टी के संगठन पर्व के अंतर्गत बूथ समितियों का गठन किया जा रहा है। दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 31 के बूथ 133 की बैठक में भारतीय सेना से सेवानिवृत्त कर्नल कुणाल मुखर्जी को बूथ 133 का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
बैठक में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व दक्षिण-पश्चिम विधानसभा के लोकप्रिय विधायक भगवानदास सबनानी विशेष रूप से उपस्थित रहे, श्री सबनानी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पर जनमानस का विश्वास बढ़ता जा रहा है माननीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश नई बुलंदियों को छू रहा है।
हमारे प्रधानमंत्री की नीतियों के कारण विदेशों में भी भारत का मान बड़ा है, मध्यप्रदेश में भी मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में विकास की गंगा बह रही है,अब हर वर्ग के लोग भाजपा के साथ जुड़कर समाज सेवा में अपना योगदान देना चाहते हैं, विश्व की सबसे बड़ी पार्टी होने का गौरव भी हमें ही मिला है, कर्नल कुणाल मुखर्जी -साथ ही मैं इस अवसर पर बूथ समिति के सभी सदस्यों का स्वागत करता हूं और अपनी शुभकामनाएं देता हूं। इसी बूथ पर मध्यप्रदेश शासन में मंत्री विश्वास सारंग, कृष्णा गौर, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शैलेन्द्र शर्मा, संदीप जैन बूथ समिति के सदस्य बने।
बैठक में पार्षद बृजुला सचान, मंडल सहयोगी योगेश परमार, बूथ सहयोगी राजेंद्र मिश्रा, सोनू पालीवाल, गुंजन मिश्रा, किरण तिवारी,अर्चना उपाध्याय उपस्थित रहे।

#भारतीयसेना #भाजपा #रिटायर्डकर्नल #बूथअध्यक्ष