सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह के लिए सभी विभाग उन्हें सौंपे गये कार्य समय से पूर्ण कर लें। संभागायुक्त संजीव सिंह ने गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के मुख्य समारोह संबंधी तैयारियों का लाल परेड मैदान स्थित मोतीलाल नेहरू स्टेडियम का स्थल निरीक्षण किया और इससे जुड़े अधिकारियों की बैठक भी ली।
बैठक में उन्होंने कहा कि मुख्य समारोह के लिए बैठक व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था आदि सुनिश्चित कराएं। इस अवसर पर संचालक संस्कृति निदेशक एन पी नामदेव, आयुक्त नगर निगम हरेन्द्र नारायण, एडीएम सिद्धार्थ जैन सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि परेड और मार्च पास्ट की रिहर्सल पूर्व से ही प्रारंभ कर दी गई है।
संभागायुक्त निदेशक सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पूरी गरिमा और हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। कार्यक्रम में उपस्थित होने वाले अतिथियों आदि की बैठक व्यवस्था बेहतर रखी जाये, ताकि किसी को भी असुविधा न हो। इस दौरान नगर निगम और लोक निर्माण विभाग को आपसी समन्वय कर बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण एवं बैठक में राजस्व, लोक निर्माण, जनसम्पर्क, नगर निगम, वि.स.बल एवं पुलिस, विद्युत आदि विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
विरासत और विकास की थीम पर निकलेंगी झांकियां संचालक संस्कृति एन पी नामदेव ने बताया कि गणतंत्र दिवस के मुख्य कार्यक्रम में विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा शासन की योजनाओं एवं उपलब्धियों पर आधारित कुल 22 झाकियां निकाली जाएंगी। इस बार झांकियों की थीम होगी “विरासत और विकास”। कार्यक्रम में लोकनर्तकों के दल द्वारा गौड़ और कोरकू लोकनृत्यों की प्रस्तुति दी जाएगी।

#गणतंत्रदिवस #संभागायुक्त #मुख्यसमारोह #प्रशासनिकनिर्देश