सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का शुक्रवार को दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के वाइस रीगल लॉज में स्थित कन्वेंशन हॉल में अभिनंदन किया गया। विद्यार्थी जीवन की यादों को ताजा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें लीडर बनाने वाला डीयू के नॉर्थ कैंपस में ही स्थित दौलत राम कॉलेज है। उन्होंने कहा कि कभी सोचा नहीं था कि जिस वीसी ऑफिस पर धरना देते थे, उसमें सम्मान और मंच से संबोधन का मौका मिलेगा।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने लीडर बनने की कहानी बताते हुए कहा कि जब वह 1993 में दौलत राम कॉलेज में प्रथम वर्ष में आईं तो पूरे साल कॉलेज में हड़ताल चलती रही। इसी कारण उनका डूसू प्रतिनिधियों से संपर्क बढ़ा और फिर एबीवीपी के संपर्क में आईं और फ़ाइनल इयर में डूसू अध्यक्ष बनीं। उन्होंने बताया कि एक स्कूटी पर चलकर उन्होंने डीयू व कॉलेजों और दिल्ली में राजनीतिक कार्यक्रम किए। मुख्यमंत्री ने कहा कि तब उन्होंने सोचा भी नहीं था कि दिल्ली की जिन सड़कों पर घूम रही हूं, इन सड़कों को कभी ठीक करवाने की जिम्मेदारी उनकी ही होगी। कभी यह नहीं सोचा था कि जिस वीसी ऑफिस पर धरना देते थे, कभी उसमें सम्मान मिलेगा और वहां के मंच से बोलना पड़ेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि डीयू की पूर्व स्टूडेंट होने के नाते जो फर्ज है, उसे पूरी जिम्मेवारी से निभाऊंगी। डीयू का कोई भी काम हो वो दिल्ली सरकार की वजह से रुकने वाला नहीं है।

रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में पर्यटन स्थलों के साथ ही एजुकेशनल टूरिजम भी बढ़े, इस पर काम होगा। मुख्यमंत्री ने डीयू की गलियों से जुड़ी यादों को ताजा करते हुए दौलत राम कॉलेज के सामने वाली दीवार, भेलपूरी और लैमन सोडे को भी याद किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डीयू कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का अभिनंदन करते हुए कहा कि अपने बच्चों की तरक्की से जैसे अभिभावक और शिक्षक खुश होते हैं वैसे ही यूनिवर्सिटी और कॉलेज भी खुश होते हैं। डीयू की पूर्व विद्यार्थी रेखा गुप्ता का दिल्ली की मुख्यमंत्री बनना हम सबके लिए गर्व और सम्मान की बात है। उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि डीयू को आप पर गर्व है। आपने डीयू को एक छात्रा के रूप में देखा, डूसू अध्यक्ष के रूप में देखा, एक निगम पार्षद के रूप में देखा और अब एक मुख्यमंत्री के रूप में देखने की बारी है।

कुलपति ने कहा कि जितनी भी छात्राएं यहां पर बैठी हैं, आप उनकी रोल मॉडल और प्रेरणा स्रोत हैं। आपका आना हमारे विद्यार्थियों को प्रेरित करेगा। इसके साथ ही कुलपति ने डीयू में एकल बालिका एवं अनाथ बच्चों के लिए दाखिलों में सीटों के आरक्षण सहित डीयू की अनेक उपलब्धियों का वर्णन भी किया।

कार्यक्रम के आरंभ में एसओएल की निदेशक प्रो. पायल मगो ने मुख्यातिथि सहित सभी अतिथियों का स्वागत किया। दौलत राम कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. सविता रॉय ने अपने कॉलेज की ओर से मुख्यमंत्री का स्वागत किया। समारोह के समापन पर डीयू प्रॉक्टर प्रो. रजनी अब्बी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर डीयू दक्षिणी परिसर के निदेशक प्रो. श्रीप्रकाश सिंह और डीन स्टूडेंट वेलफयर प्रो. रंजन त्रिपाठी सहित अनेक डीन, विभागाध्यक्ष, प्रिंसिपल, शिक्षक, अधिकारी एवं कर्मचारी तथा सैंकड़ों विद्यार्थी उपस्थित रहे।

#रेखागुप्ता #दिल्लीविश्वविद्यालय #मुख्यमंत्रीअभिनंदन #राजनीतिसम्मान #DUसमारोह