सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: रीवा में 5वीं रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का भव्य शुभारंभ हुआ, जहां मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रीवा को औद्योगिक हब बनाने की दिशा में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि ‘वाइब्रेंट विंध्य’ पहल के अंतर्गत रीवा की औद्योगिक धड़कन सुनाई देगी। इस कॉन्क्लेव में विभिन्न उद्योगपतियों और संस्थानों ने हिस्सा लिया, जिससे रीवा क्षेत्र में निवेश और औद्योगिक विकास को और गति मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने बताया कि अब तक मध्य प्रदेश में 2.45 लाख करोड़ रुपए का निवेश प्राप्त हुआ है और इस निवेश के माध्यम से तीन लाख से अधिक रोजगार के अवसर सृजित किए गए हैं। यह आयोजन न केवल रीवा को औद्योगिक रूप से मजबूत करेगा, बल्कि क्षेत्रीय विकास के लिए भी नए रास्ते खोलेगा।