सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: Redmi Note 14 सीरीज भारत में लॉन्च हो गई है. इस लाइनअप में तीन स्मार्टफोन्स आते हैं, जिनका नाम Redmi Note 14, Note 14 Pro और Note 14 Pro+ है. ये फोन Android 14 पर आधारित HyperOS पर चलते हैं. कंपनी के मुताबिक ये फोन्स बेहतरीन कैमरा स्पेक्स और AI फीचर्स के साथ आते हैं. आइए आपको इनके बारे में विस्तार से बताते हैं.
Redmi Note 14 Pro+ में सबसे अच्छे फीचर्स हैं, जिसमें 20 से ज्यादा AI फीचर्स और ट्रिपल कैमरा सिस्टम है. यह फोन Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर पर चलता है. वहीं, Note 14 और Note 14 Pro में मीडियाटेक डायमेंसिटी 7025 अल्ट्रा और मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 अल्ट्रा प्रोसेसर है.
Redmi Note 14 Pro – इस फोन में 6.67 इंच की 1.5K एमोलैड डिस्प्ले है, जो कॉर्निंग गोरिल्ला विक्टस 2 प्रोटेक्शन के साथ आती है. इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 अल्ट्रा चिपसेट है. कैमरे की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस, और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है. सेल्फी के लिए 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन में 5,500mAh की बैटरी है, जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
Redmi Note 14 Pro+ – इस फोन में 6.67 इंच की 1.5K कर्व्ड एमोलैड डिस्प्ले है. इसमें क्वालकम स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 चिपसेट है. कैमरे की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस, और 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है. सेल्फी के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन में 6,200mAh की बैटरी है, जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
#RedmiNote14 #स्मार्टफोनलॉन्च #टेक्नोलॉजी #दमदारबैटरी