सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल :  इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 18वें सीजन की वापसी 8 दिनों के लंबे अंतराल के बाद होने जा रही है। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते आईपीएल को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया था। अब यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट फिर से अपने तय शेड्यूल के अनुसार शनिवार से शुरू होगा।

शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) से होगा। यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए बेहद अहम साबित हो सकता है। जहां एक तरफ बेंगलुरु की टीम 11 में से 8 मैच जीत चुकी है और एक और जीत उसे प्लेऑफ में पहुंचा सकती है, वहीं कोलकाता की टीम को अपने दोनों बचे हुए मैच जीतने के साथ अन्य टीमों के परिणाम पर भी निर्भर रहना होगा।

कब और कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग?

  • मैच तारीख: शनिवार, 17 मई 2025

  • समय: शाम 7:30 बजे (भारतीय समय अनुसार)

  • स्थान: बेंगलुरु का एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम

  • लाइव स्ट्रीमिंग: JioCinema ऐप और वेबसाइट पर मुफ्त में

  • टीवी प्रसारण: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर

यह मुकाबला आईपीएल की दो बड़ी टीमों के बीच जोरदार टक्कर का वादा करता है। एक ओर विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस जैसे सितारे हैं, तो दूसरी ओर कोलकाता के पास रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल जैसे मैच विनर्स। यह देखना रोचक होगा कि 8 दिन के ब्रेक के बाद दोनों टीमें किस लय में मैदान में उतरती हैं।

#आईपीएल2025 #आरसीबीबनामकेकेआर #लाइवस्ट्रीमिंग #कोलकाताबनामबेंगलुरु #आईपीएलप्लेऑफ #विराटकोहली #रिंकूसिंह